हर बार कहती हो न मुझसें
मुझें प्यार करना नही आता,
तो सुनों.....
अजनबी तेरा शहर है और जागती मेरी रात,
गैरों की बस्ती है और दिल मे कुछ कर दिखाने की आग,
मैं ख्बाबों में भी अपनी मंजिल साथ लिए चलता हूँ,
मुझें पानी की प्यास है इसलिए मैं समंदर से डरता हूँ।
-saurav mahajan
Contact: 8378862867
❤️❤️❤️
ReplyDelete